कानपुर:जिले के गोविंद नगर के दादा नगर क्रॉसिंग पर बुधवार देर शाम तेज रफ्तार लोडर ने जल्दी निकलने के चक्कर में रेलवे फाटक में टक्कर मार दी, जिससे फाटक टूट गया. फाटक टूटने के बाद सीटीआई से विजयनगर और दूसरी तरफ फजलगंज से गोविंद नगर के बीच भीषण जाम लग गया. इसके चलते देर रात तक यातायात सामान नहीं हो सका.
क्रॉसिंग बंद होने के दौरान हुई घटना
दादा नगर क्रॉसिंग के गेटमैन विजय कुमार ने बताया कि शाम को लगभग 6:00 बजे एक ट्रेन दुर्ग-बेतवा निकलनी थी. जिसके लिए क्रॉसिंग बंद की जा रही थी, तभी तेज रफ्तार लोडर गाड़ी निकलने की कोशिश की. इस दौरान लोडर ने एक रेलवे फाटक को पार कर दिया और जैसे ही दूसरे रेलवे फाटक को पार करने कोशिश में वह फाटक से टकरा गया. जिससे रेलवे फाटक टूट गया. जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने स्लाइडिंग और बैरिकेडिंग लगाकर ट्रेन को निकला.
रेलवे फाटक टूटने से लगा जाम
रेलवे फाटक टूटने और ट्रेन निकलवाने में लगे समय के चलते पूरे पुल पर जाम लग गया. जिसके चलते विजय नगर चौराहे से लेकर सीटीआई चौराहा, फजलगंज चौराहा, चावला मार्केट चौराहा और नंदलाल चौराहा तक जाम लग गया. सूचना पाकर पहुंचे गोविंद नगर सीओ विकास कुमार पांडे ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया. इस दौरान जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी दिखी.