कानपुर: जिले के बाजार में शनिवार देर शाम व्यापारी के बेटे को मास्क न लगाए पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाना भारी पड़ गया. वीडियो बनाए जाने से नाराज पुलिसकर्मियों ने व्यापारी के बेटे को थाने ले आया. वहीं पुलिस पर किशोर की पिटाई का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने बाजार बंद कर रविवार को थाने का घेराव किया. इस दौरान व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है. मामला जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है.
थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक निवासी गोविंद नगर व्यापार संगठन के कॉर्डिनेटर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक विवेक सक्सेना ने बताया कि शनिवार देर शाम उनका बेटा आयुष घर के पास किराने की दुकान से सामान लेने जा रहा था. इस दौरान गोविंद नगर थाने के सिपाही कुलदीप ने मास्क न लगाने पर उसका चालान कर दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों ने भी मास्क नहीं लगाया था. इस पर आयुष बिना मास्क लगाए पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगा. आरोप है कि वीडियो बनाने से नाराज पुलिसकर्मी ने पिटाई करते हुए उसे थाने ले आया.