कानपुर:कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद जिस तरह से चीन ने पकिस्तान का साथ दिया है. उससे नाराज कानपुर के व्यापारियों ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने चीनी सामानों की होली जलाकर लोगों से चीनी सामानों के बहिष्कार करने की अपील की.
कानपुर में चीन के खिलाफ व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन - कानपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में व्यापारियों ने चीनी सामानों की होली जलाकर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि चीन ने जिस तरह से यूएनओ में कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश की, उससे लगता है चीन भारत के खिलाफ है.
व्यापारियों ने चीनी सामानों की होली जलाई.
पढ़ें-प्रयागराजः 24 घंटे में 6 हत्याओं से खफा सीएम योगी, SSP अतुल शर्मा सस्पेंड
- कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद चीन ने पकिस्तान का साथ दिया.
- चीन की मदद से पाकिस्तान इस मुद्दे को यूएनओ में ले गया.
- इससे अब भारत के व्यापारी चीन के खिलाफ खड़े हो गए हैं.
- व्यापारियों ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और इमरान खान का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
- व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पकिस्तान तो मोहरा है, चीन असली चेहरा है.
व्यापारी ज्ञानेश मिश्रा का कहना है कि चीन ने जिस तरह से यूएनओ में कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश की. उससे लगता है चीन भारत के खिलाफ है. इसीलिए चीन के सामानों की होली जलाकर सबसे बहिंष्कार करने की अपील की गई.