उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में व्यापारी से मारपीट के विरोध में प्रदर्शन - कानपुर समाचार

यूपी के कानपुर में ठेकेदार के लोगों ने व्यापारी अजय सिंह चंदेल के साथ मारपीट और अभद्रता की थी. इसका व्यापार मंडल ने विरोध कर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की.

हंगामा करते हुए व्यापारी
हंगामा करते हुए व्यापारी

By

Published : Oct 29, 2020, 3:21 PM IST

कानपुर:थाना फजलगंज के अंतर्गत विजय नगर रोड पर देर शाम व्यापारियों ने चक्काजाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. रोड जाम होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझाकर और कार्रवाई करने की बात पर जाम खुलवाया. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. घटनास्थल पर व्यापारी नेता मनीष तिवारी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे.

बुधवार शाम को ठेकेदार के लोग काम कर रहे थे. तभी किसी मामले को लेकर उनकी चंदेल वाच हाउस के अजय सिंह से कहासुनी होने लगी. कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई और ठेकेदार के लोगों ने अजय के साथ मारपीट की.

आरोपी पर की जाए कार्रवाई

व्यापारी नेता अमित शर्मा ने बताया कि इस तरह बिना किसी कारण के व्यापारी के साथ ठेकेदार के लोगों द्वारा मारपीट की गई है, जिसका समस्त व्यापार मंडल निंदा करता है. साथ ही जो भी आरोपी हो उस पर कार्रवाई की मांग करता है.

जांच कर की जाएगी कार्रवाई

फजलगंज थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि व्यापारी से मारपीट के मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details