उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: व्यापारियों ने छेड़ा ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ आंदोलन - व्यापारियों का शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में व्यापारियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कराने वाली कंपनियों के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. बुधवार को सैकड़ों व्यापारियों ने फ्लिपकार्ट कॉरपोरेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

व्यापारियों का शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Nov 21, 2019, 9:58 AM IST

कानपुर:जिले के व्यापारियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कराने वाली कंपनियों के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. बुधवार को जूही इलाके में स्थित फ्लिपकार्ट कॉरपोरेट कार्यालय में सैकड़ों व्यापारी पहुंचे. यहां सभी ने घंटा-घड़ियाल बजाकर आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

व्यापारियों का शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन.
नाराज प्रदर्शनकारी व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से देश के करोड़ों खुदरा व्यपारियों का नुकसान हो रहा है. वहीं, फ्लिपकार्ट भारत सरकार के व्यापार के नियमों का उलंघन कर रही है और साथ ही जीएसटी की चोरी भी कर रही है. इसके अलावा ये कंपनियां छूट के नाम पर भी लोगों के साथ धोखा धड़ी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: प्रोफेसर फिरोज खान के समर्थन में उतरे BHU छात्र

इन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की वजह उनके धंधे पूरी तरीके से बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं. इस बारे में सरकार की नींद खोलने के लिए ये घंटा-घड़ियाल बजा कर प्रदर्शन किया जा रहा है. व्यापारियों का कहना है कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द इस पर विचार नहीं किया. तो वह पूरे प्रदेश भर में ऑनलाइन कंपनियों के कार्यालयों में पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details