उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सोमवार से शनिवार तक बंद रहेगी नौबस्ता गल्ला मंडी, धरने पर बैठे व्यापारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नौबस्ता गल्ला मंडी के व्यापारियों ने सोमवार से शनिवार तक मंडी को बंद रखने का निर्णय किया है. यह निर्णय मंडी आढ़तियों ने मंडी के बाहर कोई शुल्क न लगने और अंदर कारोबार करने पर ढाई फीसदी शुल्क लगने के विरोध में किया है.

kanpur news
मंडी के सामने धरने पर बैठे हैं व्यापारी.

By

Published : Sep 21, 2020, 2:28 PM IST

कानपुर:जिले के नौबस्ता गल्ला मंडी के व्यापारियों ने सोमवार से शनिवार तक मंडी बंद रखने का फैसला किया है. मंडी आढ़तियों ने मंडी के बाहर कोई शुल्क न लगने और अंदर कारोबार करने पर ढाई फीसदी शुल्क लगने के विरोध में यह फैसला किया है. मंडी आढ़ती सोमवार सुबह 11:00 बजे से मंडी सचिव कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं.

सोमवार से शनिवार तक 6 दिन नौबस्ता गल्ला मंडी के व्यापारी मंडी बंद रखेंगे. आढ़तियों ने ढाई फीसदी शुल्क लगने के विरोध में मंडी को बंद रखने का फैसला किया है. आज सुबह 11:00 बजे से मंडी आढ़ती धरने पर मंडी के सामने ही बैठे हैं. आढ़तियों का कहना है कि जून में केंद्र सरकार ने मंडी के बाहर खरीद और फरोख्त पर मंडी शुल्क खत्म कर दिया था. इसके बाद भी मंडी में कारोबार से ढाई फीसद शुल्क नहीं हटाया गया. इससे मंडी में खरीद बिक्री करने वाले आढ़तियों को माल महंगा मिल रहा है.

वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर 9 से 11 जुलाई तक मंडियों में बंदी कराई गई थी जिसके बाद भी कोई हल नहीं निकला. इसलिए सोमवार से शनिवार तक गल्ला मंडी फिर बंद की जा रही है. इस दौरान कानपुर नौबस्ता गल्लामंडी अध्यक्ष प्रकाश चंद त्रिवेदी का कहना है कि मंडी में कारोबार करने वालों के पास काम नहीं रह गया है. इसके विरोध में ही 26 सितंबर तक के लिए बंदी का आह्वान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details