उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रविवार की साप्ताहिक बंदी हटाए जाने के बाद कानपुर के व्यापारियों में खुशी की लहर - रविवार की साप्ताहिक बंदी

उत्तर प्रदेश में रविवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त कर दी गई है. अब पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार बाजारों की बंदी होगी. वहीं इस फैसले के बाद कानपुर के व्यापारियों में खुशी की लहर है. उनका मानना है कि अब बाजारों में फिर से रौनक लौटेगी.

traders are happy after sunday lockdown ended
साप्ताहिक बंदी हटाए जाने के बाद कानपुर के व्यापारियों में खुशी की लहर.

By

Published : Sep 9, 2020, 12:06 PM IST

कानपुर:प्रदेश भर में चल रही साप्ताहिक बंदी को रविवार को हटा दिया गया. अब रविवार के दिन भी बाजार खुल सकेंगे. इस फैसले के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ उठी है. उनका कहना है कि अब बाजार में फिर से रौनक लौटने की उम्मीद जगी है.

रविवार की बंदी हटाए जाने के बाद व्यपारियों में खुशी का माहौल.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की सप्ताहिक बंदी हटाई.
  • अब पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ही बाजार बंद होंगे.
  • बंदी हटाए जाने से व्यापारियों में खुशी की लहर.

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही अब प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत हर रविवार को बाजारों की जो साप्ताहिक बंदी थी, वह हटा दी गई है. अब बाजारों की बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप चलेगी. यानी सिर्फ कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल रेस्टोरेंट और दुकानों का संचालन पहले की तरह होगा.

ये भी पढ़ें:अब रविवार को भी बाजारों में होगी रौनक, खुल सकेंगे होटल और रेस्टोरेंट

दुकानों के खोलने के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा. अभी भी बाजार को अपनी लय में लौटने में काफी समय लगेगा क्योंकि कोरोना काल में व्यापारियों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. रविवार की बंदी हटाए जाने के बाद कानपुर के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ उठी है.

कोरोना काल में व्यापारियों का बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ है. ना तो कोई आर्डर मिले हैं और ना तो कुछ बिक्री हुई है. उम्मीद जगी है कि जो यह रविवार की सप्ताहिक बंदी हटी है, इसके बाद अब बाजार फिर से अपनी लय में लौटेगा और बाजारों में एक बार फिर से रौनक दिखाई देगी. हम सभी सुरक्षा के मानकों का अनुपालन करते हुए अब बाजार खोलेंगे.

-सागर वर्मा, व्यापारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details