कानपुर:प्रदेश भर में चल रही साप्ताहिक बंदी को रविवार को हटा दिया गया. अब रविवार के दिन भी बाजार खुल सकेंगे. इस फैसले के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ उठी है. उनका कहना है कि अब बाजार में फिर से रौनक लौटने की उम्मीद जगी है.
महत्वपूर्ण बिंदु
- उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की सप्ताहिक बंदी हटाई.
- अब पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ही बाजार बंद होंगे.
- बंदी हटाए जाने से व्यापारियों में खुशी की लहर.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही अब प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत हर रविवार को बाजारों की जो साप्ताहिक बंदी थी, वह हटा दी गई है. अब बाजारों की बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप चलेगी. यानी सिर्फ कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल रेस्टोरेंट और दुकानों का संचालन पहले की तरह होगा.