कानपुरः महानगर पुलिस ने डी 80 गैंग के सक्रिय सदस्य और 10 हजार के इनामी वांछित टॉप-10 बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस टॉप टेन बदमाश का नाम साहिबे आलम उर्फ लग्गड़ है. इसके पास से पुलिस ने एक अवैध देसी रिवाल्वर भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि डी 80 गैंग कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में काफी सक्रिय रहता है. यह गैंग पैसे लेकर हत्या करने और फिरौती करने जैसे काम करता है. इसी गैंग के एक सक्रिय सदस्य को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिले के टॉप टेन में शामिल बदमाश को जुगनीया पार्क से गिरफ्तार किया है. इसके बास से एक देसी तमंचा, खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. यह डी 80 गैंग का सक्रिय सदस्य है, इसके ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार साहिबे आलम उर्फ लग्गड़ को के ऊपर आर्म्स एक्ट और एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.