कानपुर:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय कानपुर दौरे पर है. जहां आज 26 जून को वह सर्किट हाउस में विशिष्ट अतिथियों से मुलाकात कर रहे हैं. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, व्यापार जगत से जुड़े हुए लोग शामिल हैं. इस बीच 85 लोगों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इनमें मुख्य रूप से तिरंगा अगरबत्ती के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा भी शामिल हैं.
सर्किट हाउस से बाहर आकर तिरंगा अगरबत्ती के चैयरमैन नरेंद्र शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कानपुर के इतिहास और धार्मिक स्थानों को दिखाने वाली किताब 'देवालय कानपुर' भेंट की. राष्ट्रपति ने इस किताब की तारीफ की और कहा कि समय निकालकर वे जरूर इस पुस्तक को पढ़ेंगे.
तिरंगा अगरबत्ती के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति से मिलने के बाद उन्हें बहुत खुशी हो रही है. इसके पहले वह 2 साल पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज राष्ट्रपति ने उनसे शहर का हाल चाल जाना. साथ ही शहर वासियों का कुशल क्षेम पूछा. इस दौरान नरेंद्र शर्मा ने राष्ट्रपति को 'देवालय कानपुर' नाम की पुस्तक भी भेंट की. इस पुस्तक में कानपुर के धार्मिक स्थानों के बारे में बताया गया है. साथ ही राष्ट्रपति के गांव में स्थित पथरी देवी मंदिर का भी जिक्र इस पुस्तक में किया गया है. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति के परौख से राजभवन तक के सफर पर किताब लिखने की अनुमति मांगी है. जिसपर राष्ट्रपति ने मौखिक अनुमति प्रदान की है.