उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बीजेपी की टिफिन बैठक, सांसद-विधायक ने खीर-पूड़ी संग खाया भकुसवा - कानपुर में बीजेपी की टिफिन बैठक

रविवार को कानपुर में बीजेपी की टिफिन बैठक (Tiffin meeting of BJP in Kanpur) हुई. इसमें सांसद-विधायक ने खीर-पूड़ी संग भकुसवा खाया.

Etv Bharat
Bjp mp satyadev pachauri कानपुर में बीजेपी की टिफिन बैठक Tiffin meeting of BJP in Kanpur

By

Published : Jun 12, 2023, 7:56 AM IST

कानपुर:भले ही अपने-अपने राजनीतिक करियर को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक दूसरे की टांग-खिंचाई जमकर करते हों, लेकिन रविवार को जब गोविंद नगर विधानसभा में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर टिफिन बैठक हुई, तो सांसद सत्यदेव पचौरी ने भकुसवा और रोटी खाई. वहीं विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पूड़ी संग खीर का स्वाद चखा.

कानपुर में बीजेपी की टिफिन बैठक (Tiffin meeting of BJP in Kanpur) के बाद सांसद, विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष सुनील बजाज को घर का खाना खाते देख सभी कार्यकर्ता बेहद गदगद नजर आए. जैसे-जैसे पदाधिकारी खाना खा रहे थे, ठीक वैसे ही अपने चहेते कार्यकर्ताओं को बुलाकर सांसद व विधायक ने अपने टिफिन से खाने का कुछ हिस्सा उन्हें खिलाया. साथ ही यह संकेत दिया, कि कार्यकर्ता के लिए सांसद-विधायक हमेशा साथ हैं. भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा, कि भाजपा की रीति-नीति में यह शामिल है कि हम एक साथ भोजन करें और हमारे बीच समरसता का भाव जगे.

संगठन के विस्तार पर पूरा फोकस: क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा, कि हमारा मकसद है कि हमारे कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की एकजुटता से हम अपने संगठन को मजबूत करें. वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए, संगठन का विस्तार करना भी जरूरी है. टिफिन बैठक के बहाने हमने यह संदेश दिया है, कि हमारा संगठन बेहद मजबूत है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा ने 2022 का चुनाव लड़ा, उसके बाद नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को एेतिहासिक जीत मिली, ठीक वैसे ही हम बूथ स्तर तक लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तैयारियां करेंगे. बैठक में दीपक सिंह, अरविंद सिंह, सुमित सरोज, रंजीता पाठक, पूनम कपूर, किरन तिवारी, धीरज वाल्मीकि, मंजीत सिंह, चंद्रमणि चौबे समेत अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.


कई विधायक सांसद का चुनाव लड़ना चाह रहे:शहर से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी को भाजपा से दोबारा टिकट मिलेगी या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. हालांकि, कई विधायक ऐसे हैं जो सांसद का चुनाव लड़ना चाह रहे हैं. इनमें गोविंद नगर और महाराजपुर विधानसभा से विधायकों की दावेदारी को सबसे प्रबल माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- G20 सम्मेलन के मेहमानों के लिए शानदार डिनर, सीएम योगी और विदेश मंत्री हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details