कानपुर:भले ही अपने-अपने राजनीतिक करियर को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक दूसरे की टांग-खिंचाई जमकर करते हों, लेकिन रविवार को जब गोविंद नगर विधानसभा में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर टिफिन बैठक हुई, तो सांसद सत्यदेव पचौरी ने भकुसवा और रोटी खाई. वहीं विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पूड़ी संग खीर का स्वाद चखा.
कानपुर में बीजेपी की टिफिन बैठक (Tiffin meeting of BJP in Kanpur) के बाद सांसद, विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष सुनील बजाज को घर का खाना खाते देख सभी कार्यकर्ता बेहद गदगद नजर आए. जैसे-जैसे पदाधिकारी खाना खा रहे थे, ठीक वैसे ही अपने चहेते कार्यकर्ताओं को बुलाकर सांसद व विधायक ने अपने टिफिन से खाने का कुछ हिस्सा उन्हें खिलाया. साथ ही यह संकेत दिया, कि कार्यकर्ता के लिए सांसद-विधायक हमेशा साथ हैं. भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा, कि भाजपा की रीति-नीति में यह शामिल है कि हम एक साथ भोजन करें और हमारे बीच समरसता का भाव जगे.
संगठन के विस्तार पर पूरा फोकस: क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा, कि हमारा मकसद है कि हमारे कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की एकजुटता से हम अपने संगठन को मजबूत करें. वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए, संगठन का विस्तार करना भी जरूरी है. टिफिन बैठक के बहाने हमने यह संदेश दिया है, कि हमारा संगठन बेहद मजबूत है.