कानपुर: जाजमऊ इलाके में गंगा घाट पर नहाते समय डूबे तीन दोस्त के शवों को गोताखारों ने ढूंढ निकाला है. तीनों दोस्तों के शव गंगा की धारा में बहकर काफी दूर निकल गए थे, लेकिन गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत करके तीनों के शवों को गंगा से ढूंढ़ निकाला.
कानपुर: होली के दिन गंगा में डूबे तीन दोस्तों के शव बरामद, परिजनों में कोहराम - गंगा में शव बरामद
कानपुर में होली के दिन पांच दोस्त नहाने के लिए गए थे. पांचों लड़के गंगा में उतरे. इस दौरान पांचों डूबने लगे. दो लड़कों को डूबने से बचा लिया गया, लेकिन तीन डूब गए. उनके शव को पुलिस ने ढूंढ निकाला है.
होली के दिन गंगा स्नान करने गए पांच दोस्तों में तीन दोस्त गंगा में डूब गए थे. स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से उन्हें ढूंढ़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. रात तक गंगा में शवों को ढूंढ़ने के बाद गोताखोर एक बार फिर गंगा में शवों की तलाश करने उतर पड़े. कड़ी मशक्कत के बाद तीन दोस्तों के शवों को ढूंढ़ने में सफल हो सके.
मृतकों के परिजनों को जब शव मिलने की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे और अपने लाडलों को देखकर होश खो बैठे. अपर नगर मजिस्ट्रेट बिन्दा प्रसाद का कहना है कि कल पांच दोस्त गंगा में नहाते समय डूबने लगे थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया था और तीन डूब गए थे. डूबे तीनों दोस्तों को ढूंढने के लिए उन्नाव जिले के शुक्लागंज से गोताखोरों को बुलाया गया था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.