कानपुर:पनकी थाना क्षेत्र (Panki police station area) के अंतर्गत रतनपुर नारायण चौराहे के पास 12 से अधिक दबंगों ने तीन युवकों को बेरहमी से पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी वारदात पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर हुई. बताया जा रहा है कि तीन युवक पनकी मंदिर से दर्शन कर अपने घर के लिए लौट रहे थे, तभी दबंगों ने बीच चौराहे पर तीनों युवकों से अपशब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया. तीनों युवकों के विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, दबंग मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवकों से पूछताछ में जुट गई. पीड़ितों ने कहा कि उनके ऊपर रॉड से प्रहार किया गया. वहीं, इस संबंध में एसएचओ अंजन कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. फिलहाल, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.