ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में दबंगों का कहर, बीच सड़क पर बेरहमी से युवकों को पीटा - Fighting at Ratanpur Narayan crossroads

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दबंगों ने तीन युवकों को जमकर पीटा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
बेरहमी से युवकों को पीटा
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 11:13 AM IST

कानपुर:पनकी थाना क्षेत्र (Panki police station area) के अंतर्गत रतनपुर नारायण चौराहे के पास 12 से अधिक दबंगों ने तीन युवकों को बेरहमी से पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी वारदात पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर हुई. बताया जा रहा है कि तीन युवक पनकी मंदिर से दर्शन कर अपने घर के लिए लौट रहे थे, तभी दबंगों ने बीच चौराहे पर तीनों युवकों से अपशब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया. तीनों युवकों के विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, दबंग मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवकों से पूछताछ में जुट गई. पीड़ितों ने कहा कि उनके ऊपर रॉड से प्रहार किया गया. वहीं, इस संबंध में एसएचओ अंजन कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. फिलहाल, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

कानपुर में दबंगों का कहर

यह भी पढ़ें -कानपुर में बस हुई बेकाबू, स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत

कानपुर के पनकी क्षेत्र में पिछले तीन महीने में मारपीट के लगभग 15 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ज्यादातर मामलों में पुलिस अपने बचाओ के लिए समझौते करा देती है. वहीं, जो मामले सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, उसके चक्कर में आला अफसरों की किरकिरी हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details