कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. यहां लगभग हर दिन मामले सामने आ रहे हैं. वहीं एक सिपाही की 3 साल की बेटी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गई. बच्ची को काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहीं वह कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रेरणास्रोत बन कर उभरी है.
कानपुर : 3 साल की कोरोना पॉजिटिव बच्ची योगा कर लोगों को दे रही प्रेरणा - तीन साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक सिपाही की 3 साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस बच्ची को काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह योग के माध्यम से लोगों को प्रेरणा दे रही है.
बच्ची बनी लोगों के लिए प्रेरणा
अब कोरोना से संक्रमित 3 साल की बच्ची ने सभी का दिल जीत लिया है. इस बच्ची को काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 3 साल की यह बच्ची वार्ड के अंदर भर्ती मरीजों के लिए प्रेरणास्रोत बन गयी है. पहले बच्ची ने डांस करते हुए मरीजों को मोटिवेट किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वहीं अब इस बच्ची का दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें वह योग कर कर दूसरों को प्रेरणा दे रही है. अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लोग खालीपन महसूस कर रहे थे, लेकिन इस बच्ची के कारण लोगों का मन भी लगा हुआ है. बच्ची की वजह से वार्ड के अंदर का माहौल पहले से काफी बेहतर हो गया है.