कानपुर: जिले में महाराजपुर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मारुति वैन और बड़ी मात्रा में बैटरी स्टार्टर और केबल बरामद किया गया है. मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक वैन ले जाते हुए चोरो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो चोर मौके से भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार किए गए सभी चोरों की उम्र 20 वर्ष से कम बताई जा रही है.
महराजपुर थाना पुलिस ने 42 बैटरियों समेत तीन चोरो को लिया हिरासत में - Maharajpur Police
कानपुर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो चोर मौके से भागने में कामयाब रहे.
पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान एक मारुति वैन को रोका. इस दौरान वैन में बैठे हुए सभी लोग भागने की कोशिश करने लगे. ऐसे में पुलिस ने घेराबंदी कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो चोर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर लगभग 42 बैट्रियां, स्टार्टर केबल और एक मारुति वैन जब्त की है.
क्षेत्राधिकारी सदर ऋषिकेश यादव ने बताया की "यह एक संगठित गिरोह है, जो कि मारुति वैन से घूम-घूम कर एटीएम, स्ट्रीट लाइट और ट्यूबवेल जैसे जगहों को चिन्हित कर वहां पर लगी बैट्रियों को चोरी करने का काम करते हैं. इसके बाद कबाड़ियों को ये चोरी का सामान बेच देते हैं. गिरफ्तार तीन चोरों में एक नाबालिक चोर भी है. जब की बाकी दो चोरों की उम्र 20 वर्ष से कम की है.