उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर रेलवे स्टेशन पर दो महिला समेत तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार

कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर आरपीएफ और नारकोटिक्स विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, भारी मात्रा में अफीम के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है. तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. तस्कर ट्रेन से अफीम की खेप झारखंड से अम्बाला ले जा रहे थे.

etv
कानपुर रेलवे स्टेशन पर अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 3:00 PM IST

कानपुर:पंजाब के युवाओं को नशे की लत लगाने वाले झारखंड कनेक्शन का भंडाफोड़ एक बार फिर हुआ है. बुधवार देर शाम आरपीएफ और नारकोटिक्स विभाग के अफसरों ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.

संयुक्त टीम में शामिल आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके ओझा ने बताया, कि झारखंड से अम्बाला जा रही मूरी एक्सप्रेस में मादक पदार्थ के साथ तस्करों के होने की सूचना मिली. जिसके बाद नारकोटिक्स विभाग के अफसरों के साथ मिलकर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर गाड़ी के पहुचते ही जनरल बोगी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान दो महिला और एक युवक के कब्जे से 9 किलो अफीम बरामद हुई.

कानपुर रेलवे स्टेशन पर अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर थाना लायी. पूछताछ में यह बात सामने आई है, कि ये लोग काफी समय से अफीम की तस्करी ट्रेनों के जरिए कर रहे थे. पंजाब के लोगों को नशे का आदी बना रहे थे. पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:अलीगढ़: फरार हुआ कोरोना का संदिग्ध, पुलिस ने ढूंढकर आइसोलेशन वार्ड में कराया भर्ती

Last Updated : Mar 19, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details