उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जीआरपी ने पकड़े तीन शातिर लुटेरे - ndps act

लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिये रेलवे की राजकीय पुलिस लगातार अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ करती रहती है. इस अभियान में शुक्रवार को जीआरपी पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से यात्रियों के लूटे गए कई समान बरामद किए गए.

ट्रेनों में लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2019, 2:51 PM IST

कानपुर :ट्रेनों पर हो रही लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे लगातार अभियान चला रहा है. इसी क्रम में रेलवे की राजकीय पुलिस ने कानपुर में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, कान की बाली बरामद किया गया.

ट्रेनों में लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

जीआरपी ने पकड़े शातिर लुटेरे -

  • कानपुर में जीआरपी ने ट्रेनों पर हो रही लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया.
  • तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया.
  • तीनों अपराधी जनरल टिकट खरीदकर ट्रेनों में सवार हो जाते थे.
  • यात्रियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर उनका सामान चोरी कर लेते थे.
  • गिरफ्तार किए गए लकी शर्मा व अनुराग पांडेय कानपुर देहात के है जबकि तीसरा रवि कुमार कानपुर का रहने वाला है.
  • इनके पास से लगभग दो लाख पचास हजार के लूटे गए सामान बरामद किए गए.

गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी जनरल टिकट खरीदकर ट्रेनों में सवार हो जाते थे और यात्रियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर उनका सामान चोरी कर लेते थे. शुक्रवार को खबर मिली कि तीन लोग ट्रेन में चोरी करने की योजना बना रहे रहे हैं. जिस पर जीआरपी पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों अपराधियों को लूटपाट,चोरी व एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया -

राम मोहन राय, इंस्पेक्टर जीआरपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details