उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चकेरी एयरपोर्ट में 3 विमानों की होगी पार्किंग, सड़क को भी मिलेगी मंजूरी - 3 planes will be parking in Chakeri airport

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से प्रयागराज हाइवे को जोड़ने के लिए बनने वाली सड़क को फरवरी में मंजूरी मिल सकती है. एयरपोर्ट में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर के सामने यह बात पीडब्ल्यूडी अफसरों ने रखी. निर्माण कार्यों का जायजा लेते कमिश्नर ने जून तक नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार करने के निर्देश दिए.

अधिकारियों को दिशा निर्देश देते कमिश्नर.
अधिकारियों को दिशा निर्देश देते कमिश्नर.

By

Published : Jan 9, 2021, 1:32 PM IST

कानपुर: चकेरी में हवाई अड्डे के नए टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण का जायजा लेने के लिए शनिवार को कमिश्नर डाॅ. राज शेखर जिले के अधिकारियों के साथ पहुंचे. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नई टर्मिनल बिल्डिंग का काम 25 फीसद हुआ है. यहां पर एयरक्राफ्ट टैक्सी एरिया, पॉवर, सीवेज, रोड, जेनरेटर बैकअप आदि जैसे होल्डिंग एरिया का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्यों का जायजा लेते कमिश्नर ने जून तक नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार करने के निर्देश दिए.

एयरपोर्ट एरिया का निरीक्षण करते अधिकारी.

डीजीसीए को भेजी जाएगी रिपोर्ट

कमिश्नर को पीडब्ल्यूडी अफसरों ने बताया कि 150 चार पहिया वाहनों की पार्किंग का काम मार्च में पूरा हो जाएगा. मई तक सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद डीजीसीए को मंजूरी और एनओसी के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी. एक बार जून या जुलाई में एनओसी प्राप्त होने के बाद, सितंबर 2021 में हवाई अड्डे की कमीशनिंग, शुरुआत की योजना बनाई जा सकती है.

अधिकारियों के साथ बैठक करते कमिश्नर.
तीन विमानों की होगी पार्किंग

चकेरीएयरपोर्ट के टैक्सी एरिया में तीन विमान ए-321 को एक बार में टैक्सी क्षेत्र में पार्क किया जा सकता है. टैक्सी क्षेत्र और रनवे के लिए कनेक्टिविटी का काम चल रहा है, जो मार्च तक पूरा हो जाएगा. नए टर्मिनल से प्रयागराज राजमार्ग के लिए नई 4 लेन रोड कनेक्टिविटी की परियोजना सरकार के स्तर पर विचाराधीन है. उम्मीद है कि 4 लेन सड़क की परियोजना को फ़रवरी 2021 तक मंजूरी मिल जाएगी. इसके बाद सड़क के पूर्ण होने में 4 से 6 महीने लगेंगे. वहीं एयरपोर्ट में बरसात के पानी की निकासी की समस्या का समाधान भी मई तक हो जाएगा.

निरीक्षण करते कमिश्नर के साथ अधिकारीगण.

एयर कमोडोर बाल मुरली ने कमिश्नर को बताया कि लैंड बजट और क्लीयरेंस समय पर मिलने पर जून 2021 तक नाइट लैंडिंग की सुविधा स्थापित करने की योजना हैं. इस मौके पर डीएमए, वीसी केडीए, एओसी एयरफोर्स, नगर आयुक्त, ईडी कंस्ट्रक्शन, एयरपोर्ट अथॉरिटी, डायरेक्टर एयरपोर्ट चकेरी, सीई पीडब्ल्यूडी, एसई पीडब्ल्यूडी, सीई केस्को, पीडी आरएनएन और अन्य अधिकरी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details