उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार मिनी बस व बाइक सवारों की भिड़ंत, तीन की हालत गंभीर - kanpur road accident

कानपुर जिले के घाटमपुर कोतवाली के पतारा क्षेत्र में तेज रफ्तार मिनी बस व बाइक सवार युवकों की आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में घायल बाइक सवारों को सीएचसी पतारा में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवकों को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

तीन युवक घायल
तीन युवक घायल

By

Published : Nov 17, 2020, 9:54 AM IST

कानपुर : जिले के घाटमपुर कोतवाली के पतारा क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार मिनी बस व बाइक सवार युवकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको सीएचसी पतारा में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवकों को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

बताते चलें कि बाइक सवार युवक रामकेश निवासी सिकंदरा औरैया, राजू और प्रदीप कडुवातला गांव कानपुर देहात के रहने वाले हैं. मंगलवार सुबह बाइक सवार तीनों युवक कानपुर की तरफ से घाटमपुर के लिए जा रहे थे कि तभी पतारा स्थित स्टेट बैंक के पास घाटमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मिनी बस व बाइक सवार युवकों की भीषण भिड़ंत हो गई, जिसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से बाइक सवार घायल युवकों को सीएचसी पतारा में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

पुलिस ने की कार्रवाई

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया इसके साथ ही मिनी बस चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं इस घटना की जानकारी होते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details