उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident in Kanpur: एयरफोर्स की बस समेत पांच वाहन आपस में टकराए, तीन लोग घायल - कानपुर हादसा

कानपुर में चकरपुर मंडी (Kanpur Chakarpur Mandi) के पास हाईवे पर एक कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इसका नतीजा यह रहा कि पीछे चल रहीं गाड़ियां आपस में टकरा गईं (vehicles collided with each other). हादसे में कार चालक भी घायल है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर
कानपुर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 6:31 PM IST

कानपुर में हादसा.

कानपुर: जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर मंडी के पास कानपुर - प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में पांच गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा.

कार चालक ने अचानक मारा ब्रेक, पीछे एक-एककर भिड़ीं गाड़ियां :कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सुबह करीब 9 बजे आगे चल रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे चल रहे एयरफोर्स के दो वाहन, दो कार और एक बाइक आपस में टकरा गए. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे में कार चालक भी घायल है. कार पुलिस ने जब्त कर ली है.

लगा लंबा जाम :हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया. वही,घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने किनारे हटवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया.

घायलों के परिजनों को पुलिस ने दी सूचना :इस पूरे मामले में सचेंडी थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. हादसे में बाइक सवार, लोडर चालक गंभीर रूप से घायल हैं. इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही घायलों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.

यह भी पढ़ें : Watch Video: E Rickshaw की सवारी जान पर भारी, छत से लेकर पीछे तक लटके लोग

यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से हत्या, गांव के बाहर मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details