कानपुर: जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर मंडी के पास कानपुर - प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में पांच गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा.
कार चालक ने अचानक मारा ब्रेक, पीछे एक-एककर भिड़ीं गाड़ियां :कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सुबह करीब 9 बजे आगे चल रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे चल रहे एयरफोर्स के दो वाहन, दो कार और एक बाइक आपस में टकरा गए. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे में कार चालक भी घायल है. कार पुलिस ने जब्त कर ली है.
लगा लंबा जाम :हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया. वही,घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने किनारे हटवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया.