उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सटरिंग खोलते समय ढही एक मंजिला इमारत, तीन भाई घायल - 1 मंजिला इमारत गिरने से 3 घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिल्हौर तहसील क्षेत्र में एक मंजिला इमारत गिरने से तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तीनों भाई सटरिंग का कार्य करते हैं, वो रविवार को एक निर्माणाधीन मकान से सटरिंग खोल रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया.

kanpur news
एक मंजिला इमारत गिरने से तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल.

By

Published : Oct 26, 2020, 6:32 AM IST

कानपुर:जिले के बिल्हौर तहसील क्षेत्र में एक मंजिला इमारत ढहने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायल युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं, जो सटरिंग का कार्य करते हैं. रविवार की शाम वो निर्माणाधीन मकान की सटरिंग खोल रहे थे, तभी ये हादसा हो गया, जिसकी चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

चौबेपुर थाना क्षेत्र के तातियागं स्थित कृष्णा सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा था. रविवार की शाम को निर्माणाधीन मकान से सटरिंग खोली जा रही थी, तभी एक मंजिला इमारत भर-भराकर ढह गई, जिसकी चपेट में तीनों भाई आ गए. क्षेत्रीय लोगों की सहायता से आनन-फानन में घायलों का रेस्क्यू कर चौबेपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिनकी गंभीर अवस्था देख प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details