उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पलटा ओवरलोड ट्रक, दो बच्चे समेत पिता की मौत - कानपुर में ट्रक पलटने से तीन की मौत

रविवार को महानगर के नौबस्ता इलाके में एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों एक की परिवार के थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कानपुर में ट्रक पलटने से दो बच्चों समेत तीन की मौत.

By

Published : May 14, 2019, 4:43 PM IST

कानपुर: नौबस्ता इलाके में मंगलवार को चावल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में दो बच्चे समेत तीन लोग ट्रक के नीच दब गये. कई घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक को सीधा किया गया लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

कानपुर में ट्रक पलटने से दो बच्चों समेत तीन की मौत.
जब एक ही परिवार के तीन लोगों की थमी सांसें
  • नौबस्ता थानाक्षेत्र के मछरिया इलाके की है घटना
  • रविवार को रिंकू तिवारी नाम का व्यक्ति चारपाई रखकर सड़क किनारे सो रहा था.
  • उसके दो बच्चे अभिषेक और लक्ष्मी भी उसके साथ थे.
  • रात में एक ओवरलोड ट्रक नाले पर रखे पत्थर पर चढ़कर पलट गया.
  • रिंकू और उसके दोनों बच्चे ट्रक के नीचे दब गए.
  • तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और मजिस्ट्रेट

एक चावल से भरा ट्रक पलट गया था. सड़क किनारे सोए एक ही परिवार के तीन लोग इस ट्रक के नीचे दब गए. इससे तीनों की मौत हो गई. प्रथम दृष्टतया लग रहा है कि अनियंत्रित होने के चलते यह ट्रक पलटा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
- आर पी वर्मा, अपर नगर मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details