कानपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत - kanpur news
कानपुर में रविवार को भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
कानपुर: महानगर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. थाना क्षेत्र शिवराजपुर के धन्नी नेवादा गांव के पास यह हादसा हुआ है. जिसमें रोडवेज बस ने मारुति वैन में टक्कर मार दी. हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए. वैन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
आए दिन होते हैं जीटी रोड पर हादसे
आए दिन जीटी रोड पर सड़क हादसे होते हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान गवां देते हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है. शासन प्रशासन की लापरवाही से सड़क हादसे लोगों पर मौत बनकर बरसते हैं.