कानपुर: त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेन 23 अक्टूबर यानी शुक्रवार से चलाने का निर्णय लिया है. इनमें से ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन कल से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलाई जाएगी. वहीं बिहार लाइन पर यात्री लोड अधिक होने के चलते दो त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. एक ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के लिए और दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से पटना के लिए चलाई जाएगी. इन सभी ट्रेनों का कानपुर में ठहराव होगा.
ट्रेन नंबर 04185 ग्वालियर से 23 अक्टूबर को दिन में 11:45 बजे चलेगी और शाम 6:25 कानपुर सेंट्रल आएगी. वहीं दूसरे दिन दोपहर 1:15 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04186 बरौनी से 24 अक्टूबर को शाम 6:40 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 1:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और रात 9:15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. यह ट्रेन ग्वालियर, डबरा, दतिया, झांसी, उरई, कालपी, पुखराया, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी,गोंडा आदि स्टेशनों पर रुकेगी.