उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में zika virus के तीन और लखनऊ में दो नए केस मिले

प्रदेश में जीका वायरस के केस लगातार मिल रहे हैं. बुधवार को कानपुर में जीका वायरस के तीन और लखनऊ में दो नए केस दर्ज किए गए.

कानपुर में zika virus के तीन और लखनऊ में दो नए केस मिले.
कानपुर में zika virus के तीन और लखनऊ में दो नए केस मिले.

By

Published : Nov 17, 2021, 10:03 PM IST

कानपुरः शहर में जीका वायरस के तीन नए मामले मिले. वहीं, लखनऊ में दो नए केस दर्ज किए गए. कानपुर में कुल एक्टिव केस 133 हो गए हैं. इनमें 84 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. शहर में अब 49 केस ही बचे हैं.

वहीं, लखनऊ में भी यह बीमारी पैर पसार रही है. बुधवार को दो और मरीज शहर में जीका वायरस की चपेट में आ गए. इस तरह प्रदेश में जीका वायरस के अब तक कुल 137 केस दर्ज किए जा चुके हैं.

संचारी रोग निदेशक डॉ जीएस बाजपेयी के मुताबिक यूपी में अब कुल 137 मरीज जीका वायरस हो गए हैं. इसमें लखनऊ के छह मरीज और कन्नौज के दो मरीज वायरस की गिरफ्त में है. शेष मरीज कानपुर के हैं. इसमें अब तक 65 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. लखनऊ में मरीज के संपर्क में आए नौ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. यूपी में अब तक करीब छह हजार से ज्यादा सैंपल जांच के लिए जुटाए जा चुके हैं.

यह है प्रमुख लक्षण

  • हल्का बुखार
  • शरीर में दाने
  • लाल चकत्ते
  • सिर दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • आंख में लाली
  • थकावट- घबराहट

क्या है बचाव

  • खुद को मच्छरों के काटने से बचाएं
  • शरीर को फुल आस्तीन कपड़ों से ढक के रखें
  • मच्छरों को घर के आसपास पनपने न दें
  • गर्भवती महिलाओं को खास तौर पर मच्छरों से बचाएं
  • घर में टूटे बर्तन, टायर , कूलर में पानी भरा न रहने दें

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details