कानपुरः शहर में जीका वायरस के तीन नए मामले मिले. वहीं, लखनऊ में दो नए केस दर्ज किए गए. कानपुर में कुल एक्टिव केस 133 हो गए हैं. इनमें 84 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. शहर में अब 49 केस ही बचे हैं.
वहीं, लखनऊ में भी यह बीमारी पैर पसार रही है. बुधवार को दो और मरीज शहर में जीका वायरस की चपेट में आ गए. इस तरह प्रदेश में जीका वायरस के अब तक कुल 137 केस दर्ज किए जा चुके हैं.
संचारी रोग निदेशक डॉ जीएस बाजपेयी के मुताबिक यूपी में अब कुल 137 मरीज जीका वायरस हो गए हैं. इसमें लखनऊ के छह मरीज और कन्नौज के दो मरीज वायरस की गिरफ्त में है. शेष मरीज कानपुर के हैं. इसमें अब तक 65 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. लखनऊ में मरीज के संपर्क में आए नौ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. यूपी में अब तक करीब छह हजार से ज्यादा सैंपल जांच के लिए जुटाए जा चुके हैं.