कानपुर:बिठूर थाना क्षेत्र के चक्रतनपुर गांव में रविवार की शाम को सेफ्टी टैंक में लगी शटरिंग खोलने गए 3 मजदूरों की मौत हो गई. तीनों मजदूर निर्माणधीन मकान में लगी सेफ्टी टैंक की सटरिंग खोलने गए थे. घटना में चौबेपुर निवासी रोहित, राहुल और मातादीन की मौत हो गई.
सेफ्टी टैंक की शटरिंग खोलने उतरे 3 मजदूरों की मौत - laborers died in safety tank
कानपुर में सेफ्टी टैंक में लगी शटरिंग खोलने गए 3 मजदूरों की मौत हो गई. घटना बिठूर थाना क्षेत्र के चक्रतनपुर गांव की है.
कॉन्सेप्ट इमेज
डीसीपी पश्चिम विजय कुमार ढुल ने बताया कि तीन मजदूर टैंक के अंदर उतरे थे. इसी दौरान उनकी मौत हो गई है. जब टैंक के अंदर मजदूरों का दम घुटने लगा, तो उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई. चीख-पुकार सुनकर आस-पास से लोगों ने मदद करने की कोशिश की. लेकिन टैंक गहरा और संकरा होने की वजह से वह टैंक में फंसे लोगों तक नहीं पहुंच पाए. टैंक में दम घुटने से तीनो की मौत हो गई.
Last Updated : Oct 30, 2022, 8:59 PM IST