उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur में दो वाहनों की टक्कर में तीन की मौत

कानपुर में दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 8, 2023, 8:53 PM IST

कानपुर: शहर के सचेंडी थाना क्षेत्र में हाइवे पर दो वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बर्रा निवासी अमित मिश्र, लख़नऊ निवासी मोहम्मद इरफान और अयोध्या निवासी धर्मेन्द्र शामिल हैं. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई. वहीं, होली के मौके पर अचानक हुए इस हादसे से मृतकों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

हादसे को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी की एक तीन पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस घटना में दो लोग घायल हो गए. पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही फ़ोर्स मौके पर पहुंच गयी थी. घायल का इलाज कराया जा रहा है. वहीं, जो मृतक हैं उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.


सड़क हादसों में रोज दम तोड़ रहे लोग: वैसे तो यातायात विभाग व पुलिस के अफसर आमजन क़ो सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी देते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से शहर में सड़क हादसों से जुड़े मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले महाराजपुर में दो लोगों की मौत हुई. इसी तरह घाटमपुर में तीन लोगों ने सड़क हादसे में दम तोड़ दिया था. बुधवार क़ो ही एक हादसे में दो दोपहिया वाहनों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई.

शूटर विजय की पत्नी बोली, हां मेरे पति ने उमेश पाल को मारा लेकिन पुलिस को एनकाउंटर नहीं करना चाहिए था

ABOUT THE AUTHOR

...view details