कानपुरः शहर के रहने वाले एक व्यापारी के तीन किडनी होने का मामला सामने आया है. इसे लोग कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने इस शख्स से खास बातचीत की. इस शख्स का नाम है सुशील गुप्ता.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में गाल ब्लैडर के ऑपरेशन के लिए उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराया था तभी तीन किडनी होने की बात सामने आई थी. कुछ महीने बाद फिर से एक अल्ट्रासाउंड कराया तो तीन किडनी होने की पूरी तरह से पुष्टि हो गई.
52 वर्षीय सुशील कहते हैं कि उन्हें अभी तक किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है. वह सामान्य रूप से अपना जीवनयापन कर रहे हैं. किडनी को लेकर कभी किसी डॉक्टर से संपर्क नहीं किया. उन्होंने कहा कि ऊपर वाले की उन पर विशेष कृपा हुई है शायद यही वजह है कि उन्हें तीन किडनी मिली हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें किडनी को लेकर अभी तक कोई भी समस्या नहीं हुई है.