कानपुर: विकास दुबे मामले में जरायम और पुलिस के गठजोड़ पर बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा सीओ नजीराबाद की छापेमारी के दौरान हुआ है. दरअसल जय वाजपेयी के विवादित मकान में अनाधिकृत रूप से तीन पुलिसकर्मी रह रहे थे. जय के मकान में रहने वाले तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
विकास दुबे के खजांची जय वाजपेयी के घर में रहते मिले 3 दारोगा, सस्पेंड - कानपुर की खबरें
विकास दुबे के खजांची जय वाजपेयी के विवादित मकान में अनाधिकृत रूप से तीन पुलिसकर्मी रह रहे थे. सीओ नजीराबाद की छापेमारी के दौरान इस बात का खुलासा हुआ. मामले में पुलिस के आलाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए इन्हें निलंबित कर दिया है.
जय के मकान में रहने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
आइजी रेंज बोले, महकमे की छवि हुई धूमिल
जय वाजपेयी के ब्रह्म नगर स्थित मकान का प्रकरण केडीए में लंबित है. आइजी रेंज का कहना है कि गैंगस्टर के विवादित मकान में पुलिसकर्मियों के रहने से विभाग की छवि धूमिल हुई है. थाना कर्नलगंज के उप निरीक्षक राजकुमार, थाना अनवरगंज के उपनिरीक्षक उस्मान अली और उपनिरीक्षक खालिद थाना रायपुरवा पर आलाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
Last Updated : Aug 20, 2020, 10:33 PM IST