कानपुर: ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. इस हादसे में एक व्यक्ति का पैर कट गया है. हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.
ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति का उड़ा पैर, कुल तीन लोग घायल - ऑक्सीजन सिलेंडर फटा
इस हादसे में एक व्यक्ति का पैर कट गया है. हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.
अचानक से फट गया ऑक्सीजन सिलेंडर.
मामला पनकी पड़ाव में हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां पर एक ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटते ही वहां आस-पास खड़े लोग घायल हो गए. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए बताए जा रहे हैं.
इस हादसे में एक व्यक्ति का पैर कट गया है. घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया.