कानपुर: जनपद के भीतरगांव विकास खंड के गांवों में मृत कौओं के मिलने का सिलसिला जारी है. साढ़-मनियापुर मार्ग स्थित एक विद्यालय के पीछे विद्यालय संचालक अजीत शुक्ल के यूकेलिप्टस के बाग में तीन कौए मृत पड़े मिले. उनके ऊपर सैकड़ों कौओं का झुंड मंडराता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में पशुपालन विभाग की टीम ने मृत मिले कौओं को गड्ढा खोद कर दफना दिया.
भीतरगांव विकास खंड के गांव रावतपुर चौधरियान के मजरा गहोलिनपुरवा में शनिवार रात चार कौए मृत पड़े देखे गए थे. रविवार को फॉरेस्ट रेंजर एमसी सिंह और पशुपालन विभाग की ओर से गठित एसएसटी के प्रभारी डॉ. अच्छेलाल की देखरेख में दफना दिया गया था. वहीं मृत कौओं को देख लोगों में दहशत भी देखने को मिल रही है.