कानपुर:महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना के 348 नए मामले सामने आए. नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 9255 हो गई है.
कानपुर में 348 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, तीन की मौत - कानपुर में मिले 348 नए कोरोना मरीज
यूपी के कानपुर में बुधवार को कोरोना के 348 नए मरीज मिले. वहीं 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही 1648 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है. नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 9255 हो गई है.
348 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही बीते बुधवार को कोरोना के 114 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. महानगर में कोरोना से सही होने वाले लोगों की संख्या 2928 हो गई है. बुधवार को 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई. वहीं 1648 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है. संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जिले में कुल कोरोना मृतकों की संख्या 296 पहुंच गई है. बता दें कि महानगर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्य़ा 4385 है. जिले में कोरोना की ज्यादा से ज्यादा जांचें की जा रही हैं.