उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा होने से टला - कानपुर में मालगाड़ी डीरेल

कानपुर में बिल्हौर रेलवे स्टेशन के करीब क्रॉसिंग नम्बर 64 के पास एक मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं. इससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया है.

goods train derailed in kanpur
मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे.

By

Published : Apr 28, 2021, 2:26 PM IST

कानपुर : कानपुर की ओर से फर्रुखाबाद जा रही मालगाड़ी बिल्हौर तहसील परिसर के सामने हादसे का शिकार हो गई. क्रॉसिंग नम्बर 64 के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया. घटना के बाद काफी देर तक अफरा तफरी मची रही.

पटरी से उतरे डिब्बे.

क्षेत्रीय लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस और रेलवे पुलिस प्रशासन को घटना के संबंध में सूचित किया. घटना के बाद से रेलवे ट्रैक बाधित है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस तरह से रेल की तीन बोगियां पटरी से उतरकर काफी दूर तक घिसटती हुई गईं, उससे बड़ा हादसा हो सकता था.

पटरी से उतरे डिब्बे.

ये भी पढे़ं:कोरोना की रोकथाम के लिए उच्चस्तरीय बैठक, लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

पुलिस और रेलवे प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही मामले की प्रारंभिक छानबीन शुरू कर दी गई है. मौके पर मौजूद रेलवे प्रशासन की तरफ से रेल डिब्बों को हटवाने व रेलवे ट्रैक परिचालन शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details