कानपुर : कानपुर की ओर से फर्रुखाबाद जा रही मालगाड़ी बिल्हौर तहसील परिसर के सामने हादसे का शिकार हो गई. क्रॉसिंग नम्बर 64 के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया. घटना के बाद काफी देर तक अफरा तफरी मची रही.
क्षेत्रीय लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस और रेलवे पुलिस प्रशासन को घटना के संबंध में सूचित किया. घटना के बाद से रेलवे ट्रैक बाधित है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस तरह से रेल की तीन बोगियां पटरी से उतरकर काफी दूर तक घिसटती हुई गईं, उससे बड़ा हादसा हो सकता था.