कानपुर:जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिन पहले लापता हुए 3 बच्चों को पुलिस ने सोमवार की सुबह उन्नाव जिले से बरामद कर लिया. पुलस ने सभी बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया है. यह जानकारी डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने दी है.
बता दें कि जूही थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को रेलवे कॉलोनी मिलिट्री कैंप निवासी सर्वेश का 8 वर्षीय बेटा आयुष्मान, प्रवेश का 10 वर्षीय बेटा रेहान और नीरज की 11 वर्षीय बेटी ईशा रविवार की दोपह करीब 4 बजे खेलने के लिए घर से बाहर निकले थे. कुछ देर बाद खेलते-खेलते अचानक तीनों लापता हो गए. जब बच्चे काफी देर तक नहीं दिखाई दिए तो परिवार वालों को चिंता हुई. उन्होंने बच्चों को खोजना शुरू कर दिया.