उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत

यूपी में कानपुर जिले के रावतपुर चौकी क्षेत्र के रामलला मंदिर के पास स्थित कुमरगढ़ा तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे में दो बच्चों की हालत नाजुक बनी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

kanpur today news
तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

By

Published : Jul 9, 2020, 6:13 AM IST

कानपुर:कल्यानपुर थाना अंतर्गतरावतपुर चौकी क्षेत्र के रामलला मंदिर के पास स्थित कुमरगढ़ा तालाब में बुधवार शाम नहाने गए पांच किशोर गहरे पानी में डूब गए. चीख-पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पांचों को बाहर निकाला और हैलट अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान तीन को मृत घोषित कर दिया गया. तीनों अपने परिवारों के इकलौते बेटे थे. वहीं बाकी दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

रावतपुर निवासी राजेश कुमार का 15 वर्षीय बेटा वीरेंद्र, छोटेलाल का 14 वर्षीय बेटा शिवांशु, विजेंद्र कुमार का 15 वर्षीय बेटा विशाल व पड़ोस में रहने वाले दो अन्य साथी कुक्कू व टिल्लू के साथ बुधवार शाम तालाब में नहाने गए थे. इसी दौरान पैर फिसल जाने से पांचों गहराई में चले गए और डूबने लगे. बच्चों को ढूबता देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग पहुंचे और पांचों को बाहर निकाला. पांचों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान तीन को मृत घोषित कर दिया गया. रावतपुर गांव निवासी राजू चंदेल ने बताया कि वह तलाब के पास स्थित अपने घर में सो रहे थे, तभी उन्हें चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. वह बाहर निकले तो देखा तीनों बच्चे तालाब में डूब रहे थे. आनन-फानन में वह तालाब में कूदे और डूब चुके बच्चों को पानी के अंदर से ढूंढकर लोगों की मदद से बाहर निकाला.

जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चों की मृत्यु से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. केडीए इस तालाब को रामसरोवर पार्क के रूप में विकसित करने की कोशिश कर रहा है. इसी वजह से तालाब में जगह-जगह पर गहरे गड्ढे खोदे गए हैं. बारिश के चलते इन दिनों तालाब में लबालब पानी भरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details