उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, आईपीएल में सट्टा लगा रहे तीन अभियुक्त दबोचे गए - कानपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को लेकर सट्टा लगाने वालों पर एक बार फिर कानपुर महानगर पुलिस ने कार्रवाई की है. कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
कानपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

By

Published : Apr 12, 2022, 10:39 PM IST

कानपुर:इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को लेकर कानपुर महानगर में सट्टा लगाने वालों पर पुलिस ने फिर से कार्रवाई की है. कानपुर में हर साल बड़ी मात्रा में आईपीएल के दौरान सट्टेबाज पकड़े जाते हैं. इस बार भी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो कि आईपीएल में सट्टा लगा रहे थे. कोतवाली पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से रुपये भी बरामद किए गए हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ेंःकानपुर में बैंक के लॉकर से आभूषण चोरी होने का सिलसिला जारी

आईपीएल मैचों पर सट्टा (betting on ipl matches) लगा रहे तीन अभियुक्तों को थाना कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया. अभियुक्तों के पास से सट्टेबाजी में प्रयुक्त पर्ची 79,665 रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है. अभियुक़्तों की पहचान सोनू सिंह, रोनिल जार्ज और शिवम वर्मा को अवैध रूप से जुआ खेलते हुए सब्जी मंडी फूलबाग से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों के पास से 5 IPL सट्टा पर्ची और 2 मोबाइल फोन, 3 पेन, 79,665 रुपये नकदी और जामातलाशी के कुल 745 रुपये बरामद हुए हैं. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि भुवनेश्वरी सिंह, उनि जितेंद्र जायसवाल, का. विजय कुमार. का. देवेन्द्र सिंह, का. हरिओम, का. गौरव शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details