कानपुर: जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र में सफेद कॉलोनी में रहने वाले मेराज अंसारी का शनिवार देर शाम अपहरण कर लिया गया. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने मेराज अंसारी से अपने दोस्त आमिर को फोन कर 3 लाख रुपये की डिमांड की. आमिर ने मेराज अंसारी के घर पर मेराज के अपहरण और फिरौती की सूचना दी. इसके बाद मेराज के परिजन किदवई नगर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. अपहरण की सूचना मिलते ही डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने पुलिस की तीन टीमों का गठन किया. इसके बाद पूरी टीम को खोजबीन के लिए लगा दिया गया.
कानपुर पुलिस ने तीन घंटे में किया अपहरण का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - three accused arrested for kidnapping
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने अपहरण के एक मामले के तीन घंटे के अंदर खुलासा किया. पुलिस ने अपहरण के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अपहृत युवक को भी बरामद कर लिया गया है.
इस दौरान अपहरणकर्ताओं के फोन लगातार परिजनों के पास आ रहे थे, जिसे सर्विलांस की टीम ट्रैक कर रही थी. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को रुपये लेकर तीन अलग-अलग जगहों पर बुलाया. अपहरणकर्ताओं द्वारा मंगवाई गई रकम सादी वर्दी में पुलिस का एक सिपाही लेकर गया. इसके बाद रकम लेने आए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपहरणकर्ता की निशानदेही पर अपहृत युवक मेराज अंसारी को बरामद किया गया और अन्य अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं में एक चकेरी थाने का सस्पेंड सिपाही मुकेश भी शामिल था.
एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि माही नाम की एक महिला ने प्रीति नाम की महिला के द्वारा मेराज अंसारी को दादा नगर के कमरे में बुलाया था, जहां प्रीति और मेराज अंसारी आशनाई अवस्था में थे. तभी इलियास, मुकेश और नेहा पांडे अपने आप को पुलिस वाला बताते हुए कमरे में दस्तक देते हैं और मेराज अंसारी से कहते हैं कि तीन लाख रुपये देने के बाद ही उसको छोड़ेंगे. जिसके बाद मेराज अंसारी अपने दोस्त आमिर को फोन कर सूचना देता है. उसके बाद ही पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 3 घंटे के अंदर इलियास, नेहा पांडे और मुकेश को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.