कानपुर:जनपद के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे भले ही एनकाउंटर में मारा गया हो, लेकिन अपराधियों के जहन में विकास दुबे आज भी जिंदा है. ऐसा ही एक मामला कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र में सामने आया है. दरअसल, गोविंदनगर निवासी एक फौजी को अज्ञात व्यक्ति ने फोन के माध्यम से जान के मारने की धमकी दी है. पीड़ित फौजी ने इसकी शिकायत गोविंदनगर थाने में की है. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन में जुट गई है.
पीड़ित फौजी दबौली का रहने वाला है, वर्तमान में वह नागालैंड में तैनात है. फौजी इन दिनों छुट्टी पर आया है, उसका अपनी पत्नी से आपसी विवाद चल रहा है. हाल ही में एक अज्ञात व्यक्ति ने फौजी को फोन करके कहा कि वह विकास दुबे का मित्र है. उसने कोर्ट में घुसकर अधिकारी की हत्या की थी. अज्ञात व्यक्ति द्वारा कहा गया कि अपनी जान की सलामती चाहते हो तो पत्नी को साथ ले जाओ. जिसके बाद फौजी ने इसकी तहरीर पुलिस को दी. बताते चलें कि बीते दिनों एक कोचिंग सेंटर चालक को धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने सामने आया था. जिसमें आरोपी ने खुद को गैगस्टर विकास दुबे का भाई बताया था.