कानपुर: ककवन थाना क्षेत्र में संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत को जान से मारने की धमकी मिली है. इसको लेकर महंत ने पुलिस को तहरीर दी है. महंत ने ककवन ग्राम प्रधान और उनके साथियों पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं. महंत के मुताबिक ग्राम प्रधान राजू स्वर्णकार पर अपने हथियारबंद साथियों के साथ स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए. इसके बाद जान से मारकर नहर में फेंक देने की धमकी देकर चले गए. जिसके बाद महंत ने पुलिस से मामले की शिकायत की है.
बता दें कि मामला बिल्हौर के ककवन थाना क्षेत्र का है. यहां नहर के पास वर्षों पुराना संकट मोचन हनुमान मंदिर है. इस मंदिर के महंत राम जी दोहरे हैं, जो लंबे समय से मंदिर की देखरेख करते चले आ रहे हैं. मंदिर के महंत ने रविवार को पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने ककवन ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया है कि ग्राम प्रधान राजू स्वर्णकार अपने 5-6 असलहाधारी साथियों के साथ आए थे. इसके बाद असलहा लहराते हुए जान से मार कर नहर में फेंक देने की धमकी दी है. महंत ने ग्राम प्रधान पर मंदिर में कब्जे का प्रयास और विरोध करने पर जातिसूचक गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें-खोड़ा कॉलोनी में मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस