उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: क्षेत्रीय प्रशासनिक समिति चला रही कम्युनिटी किचन, रोजाना हजारों लोग खाते हैं खाना

यूपी के कानपुर में पनकी के विद्युत परिषद इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय प्रशासनिक समिति की ओर से लॉकडाउन के दौरान कम्युनिटी किचन संचालित किया जा रहा है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए रोजाना हजारों लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है.

पनकी की कम्युनिटी किचन में हजारों लोग कर रहे भोजन.
पनकी की कम्युनिटी किचन में हजारों लोग कर रहे भोजन.

By

Published : Apr 20, 2020, 7:06 AM IST

Updated : May 26, 2020, 7:50 AM IST

कानपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के लोगों का पेट भरने के लिए शहर के कई संगठन आगे आए हैं. पनकी क्षेत्र में भी ऐसी ही एक संस्था गरीबों का पेट भरने का काम कर रही है. इस रसोई में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए, लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है.

पनकी के विद्युत परिषद इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय प्रशासनिक समिति की ओर से कम्युनिटी किचन संचालित किया जा रहा है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए स्कूल परिसर में एक से दो मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए हैं. जिसमें बिठाकर रोजाना हजारों लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है.

इसे भी पढ़ें-कोविड-19 के खिलाफ 3 प्लान पर काम कर रही लखनऊ पुलिस: ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस

इसके बाद घर के बाकी सदस्यों के लिए खाना पैक कर के भी दिया जाता है. समिति के सदस्यों ने बताया कि बीते 24 दिन से यहां कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. यह लॉकडाउन की अवधि तक निरंतर चलता रहेगा.

Last Updated : May 26, 2020, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details