कानपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के लोगों का पेट भरने के लिए शहर के कई संगठन आगे आए हैं. पनकी क्षेत्र में भी ऐसी ही एक संस्था गरीबों का पेट भरने का काम कर रही है. इस रसोई में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए, लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है.
पनकी के विद्युत परिषद इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय प्रशासनिक समिति की ओर से कम्युनिटी किचन संचालित किया जा रहा है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए स्कूल परिसर में एक से दो मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए हैं. जिसमें बिठाकर रोजाना हजारों लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है.