कानपुर: शुक्रवार को बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में CAA और NRC के विरोध में हुए बवाल में तीन लोगों की मौत हो गई थी. सोमवार को तीसरे युवक के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. रईस नामक युवक की रविवार को इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में मौत हो गई थी.
पोस्टमार्टम के बाद रईस के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद बाबूपुरवा इलाके से जनाजा निकालकर कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी और भारी पुलिस बल तैनात रहा. इस मौके पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और एसएसपी अनंतदेव तिवारी भी मौजूद रहे. उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कहा.