कानपुरः घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के सजेती थाना अंतर्गत बीते 4 दिनों पहले गांव के दबंगो ने ने 13 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले तीसरे आरोपी को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
क्या था पूरा मामला
सजेती थाना क्षेत्र में किशोरी बीते दिनों खेत से चारा लेकर घर के लिए लौट रही थी. रास्ते में घात लगाकर बैठे गांव के ही तीन युवकों ने किशोरी को जबरन रोककर उसे खेत में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद किसी तरह किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी. परिजनों ने यह भी बताया कि दबंग युवको में एक दरोगा पुत्र है, जिसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
शिकायत के अगले दिन रेप पीड़िता के पिता की मौत
पीड़िता के परिजनों ने गांव के गोलू यादव, दीपू यादव और सौरभ पर अगवा कर किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस ने तीनों के खिलाफ पास्को एक्ट और 376 का मुकदमा दर्ज कर लिया था. आरोपी दीपू यादव के पिता पुलिस में दरोगा है जोकि कन्नौज में तैनात बताए जा रहे थे. दीपू के परिजनों ने पीड़िता के घरवालों को कार्रवाई नहीं करने के लिए धमकाया भी था. वहीं आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी. वहीं अगले दिन रेप पीड़िता के पिता की घाटमपुर में ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई.