उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने एक रात में चार घरों को बनाया निशाना, 15 लाख का माल किया पार - सजेती थाना क्षेत्र

कानपुर में बमहौरी गांव में चोरों ने बीती देर रात चार घरों को निशाना बनाया (targeted four houses). इस दौरान चोर लगभग 15 लाख का माल उड़ा ले गए.

घाटमपुर तहसील क्षेत्र
घाटमपुर तहसील क्षेत्र

By

Published : Nov 27, 2021, 9:29 PM IST

कानपुर : घाटमपुर तहसील क्षेत्र में ठंड आते ही चोर एक बार फिर सक्रीय हो गए हैं. वे पुलिस को आए दिन चुनौती दे रहे हैं. इसके चलते चोर आए दिन अलग-अलग जगहों पर घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला सजेती थाना क्षेत्र के बमहौरी गांव में देखने को मिला जहां चोरों ने बीती देर रात चार घरों को निशाना बनाते हुए लगभग 15 लाख की चोरी की.

जितेंद्र, सियाराम, विनोद व चंद्र पाल सजेती थाना क्षेत्र के बमहौरी गांव के रहने वाले किसान है. बीती देर रात जब सभी अपने परिवार के साथ घर के आगे वाले कमरे में सो रहे थे, तभी चोरों ने खेतों के रास्ते घर के पीछे से छत पर चढ़ते हुए कमरे में उतर आए. बारी-बारी से चारों घरों को निशाना बनाते हुए नकदी समेत लाखों के जेवरात उड़ाते हुए फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेःचोरी करते धरा गया युवक, ग्रामीणों ने दी ऐसी सजा जिसे देखकर कांप जाएगी रुह

वहीं, मामले की जानकारी होने के दौरान चारों परिवारों के लोगो के पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं, घटना की जानकारी होते स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. घटना के दौरान पीड़ित परिवारों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर फरार चोरों की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल बेखौफ चोरों ने इससे पहले भी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. बावजूद इसके पुलिस अभी तक चोरी का खुलासा करने में असमर्थ रही है जो कि कानपुर की हाई टेक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details