कानपुर : घाटमपुर तहसील क्षेत्र में ठंड आते ही चोर एक बार फिर सक्रीय हो गए हैं. वे पुलिस को आए दिन चुनौती दे रहे हैं. इसके चलते चोर आए दिन अलग-अलग जगहों पर घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला सजेती थाना क्षेत्र के बमहौरी गांव में देखने को मिला जहां चोरों ने बीती देर रात चार घरों को निशाना बनाते हुए लगभग 15 लाख की चोरी की.
जितेंद्र, सियाराम, विनोद व चंद्र पाल सजेती थाना क्षेत्र के बमहौरी गांव के रहने वाले किसान है. बीती देर रात जब सभी अपने परिवार के साथ घर के आगे वाले कमरे में सो रहे थे, तभी चोरों ने खेतों के रास्ते घर के पीछे से छत पर चढ़ते हुए कमरे में उतर आए. बारी-बारी से चारों घरों को निशाना बनाते हुए नकदी समेत लाखों के जेवरात उड़ाते हुए फरार हो गए.