कानपुरः महानगर के बिधनू थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह कार सवार चोरों ने ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर लाखों के माल पर अपना हाथ साफ कर दिया. चोर ज्वेलरी की दुकान से 3 लाख रुपये की नकदी समेत लगभग 18 लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए.
जानकारी पर पहुंचे एसएसपी अनंत देव और पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है. बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर में लाल बंग्ला निवासी राजेश कुमार की जय मां काली ज्वेलरी शॉप है. गुरुवार तड़के कुछ बाइक सवार चोरों ने ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी से भरी तिजोरी लेकर फरार हो गए.