उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः ज्वेलरी शॉप का चोरों ने काटा शटर, लाखों के जेवर समेत उड़ाई नकदी - कानपुर ताजा समाचार

यूपी के कानपुर जिले में ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर चोर लाखों रुपये लेकर फरार हो गए. वहीं चोर ज्वेलरी की दुकान से लाखों की नकदी के साथ ही सोने-चांदी के जेवर भी ले उड़े.

etv bharat
ज्वेलरी की दुकान से चोरी.

By

Published : Jan 9, 2020, 5:49 PM IST

कानपुरः महानगर के बिधनू थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह कार सवार चोरों ने ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर लाखों के माल पर अपना हाथ साफ कर दिया. चोर ज्वेलरी की दुकान से 3 लाख रुपये की नकदी समेत लगभग 18 लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए.

ज्वेलरी की दुकान से लाखों की चोरी.

जानकारी पर पहुंचे एसएसपी अनंत देव और पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है. बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर में लाल बंग्ला निवासी राजेश कुमार की जय मां काली ज्वेलरी शॉप है. गुरुवार तड़के कुछ बाइक सवार चोरों ने ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी से भरी तिजोरी लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारियों ने की हड़ताल

ज्वेलरी शॉप के मालिक के मुताबिक दुकान में रखी तिजोरी में 13 किलो चांदी, तीन लाख कीमत का 250 ग्राम सोना चोर अपने साथ ले उड़े. सूचना पर आला अधिकारी समेत फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. घटना में मामला पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details