उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टप्पेबाजों ने व्यापारी को बनाया शिकार, ढाई लाख रुपये किए पार

कानपुर में टप्पेबाजों ने व्यापारी का बैग काट कर ढाई लाख रुपये पार कर दिए. व्यापारी ने थाने पहुंच कर टप्पेबाजों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध बताया है.

जूही थाना क्षेत्र
जूही थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 13, 2021, 1:25 AM IST

कानपुर: जिले में जूही थाना क्षेत्र के बारादेवी चौराहे के पास टप्पेबाजों ने व्यापारी का बैग काट कर ढाई लाख रुपये पार कर दिए. व्यापारी ने थाने पहुंच कर टप्पेबाजों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध बताया है.

पीड़ित के अनुसार वह मध्य प्रदेश के दमोह जिले में फुटवियर का व्यापार करता है. माल की सप्लाई कानपुर से होती है. इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को कानपुर में माल का भुगतान करने के लिए आया था और नौबस्ता से मूलगंज के लिए एक ई-रिक्शा में बैठ गया. तभी रास्ते में व्यापारी के साथ टप्पेबाजों ने बैग काट कर उसमें रखी लगभग ढाई लाख रुपए की रकम पार कर दी. जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो व्यापारी ने थाने में तहरीर दी.


सीओ आलोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. व्यापारी से पूछताछ की जा रही है. जूही थाना प्रभारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं थाना प्रभारी ने जल्द ही टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details