कानपुरः शहर में लुटेरे और बाइक चोर खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. ऐसी ही एक घटना शहर की सबसे बड़ी बाजार सीसामऊ में सामने आई है. जहां बाइक चोरी की घटना को बदमाश खुलेआम अंजाम दे रहे है. चोर की ये करतूत बाजार में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई.
घर के सामने खड़ी बाइक चुरा ले गया चोर, घटना CCTV में कैद - घर के सामने से बाइक चोरी
कानपुर में एक घर के सामने से चोर बाइक चुरा ले गया. बाइक चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.
बाइक चोरी की वारदात CCTV में कैद
सुबह जब बाइक के मालिक ने देखा तो उनके होश उड़ गये. पूरा मामले का खुलासा तो तब हुआ, जब घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी में बाइक की चोरी करते चोर साफ नजर आ रहा है.
'बाइक चोर की जल्द होगी गिरफ्तारी'
एसपी वेस्ट डॉ अनिल कुमार ने बताया कि बजरिया थाना क्षेत्र के एक घर के बाहर से एक बाइक चोरी हुई है. सीटीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है. एसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.