उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर के सामने खड़ी बाइक चुरा ले गया चोर, घटना CCTV में कैद - घर के सामने से बाइक चोरी

कानपुर में एक घर के सामने से चोर बाइक चुरा ले गया. बाइक चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

kanpur
घर के सामने से बाइक चोरी

By

Published : Mar 2, 2021, 7:38 PM IST

कानपुरः शहर में लुटेरे और बाइक चोर खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. ऐसी ही एक घटना शहर की सबसे बड़ी बाजार सीसामऊ में सामने आई है. जहां बाइक चोरी की घटना को बदमाश खुलेआम अंजाम दे रहे है. चोर की ये करतूत बाजार में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई.

बजरिया थाना
घर के सामने से बाइक चुरा ले गये चोरबजरिया थाना क्षेत्र के सीसामऊ बाजार स्थित घर के बाहर खड़ी गाडी को चोर ने इस तरह से लॉक तोड़ दिया, जैसे वो उसकी चाबी से खोली हो. जिसके बाद बाइक को चुराकर चोर फरार हो गये. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने सोमवार देर रात उनके घर के सामने से बाइक चुराई है.

बाइक चोरी की वारदात CCTV में कैद
सुबह जब बाइक के मालिक ने देखा तो उनके होश उड़ गये. पूरा मामले का खुलासा तो तब हुआ, जब घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी में बाइक की चोरी करते चोर साफ नजर आ रहा है.

'बाइक चोर की जल्द होगी गिरफ्तारी'
एसपी वेस्ट डॉ अनिल कुमार ने बताया कि बजरिया थाना क्षेत्र के एक घर के बाहर से एक बाइक चोरी हुई है. सीटीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है. एसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details