कानपुर: जिले के चमनगंज थाने में बंद एक चोर जावेद सोमवार सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जावेद पर 35 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह चोर इतना शातिर था कि किसी भी ताले को तोड़कर आसानी से लाखों के सामान पर हाथ साफ कर देता था. पुलिस के अनुसार बाथरूम जाने के बहाने बाथरूम के बगल की गली से यह चोर फरार हो गया. पुलिस इस शातिर चोर की तलाश कर रही है.
कानपुर: पुलिस को चकमा देकर चोर फरार - कानपुर पुलिस समाचार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शातिर चोर जावेद बाथरूम जाने के बहाने थाने से फरार हो गया. पुलिस इस अपराधी की तलाश कर रही है.
चमनगंज थाना
सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि जावेद उर्फ जुगनू शातिर अपराधी है. इस पर करीब 35 मुकदमे दर्ज हैं. उसे सुबह पांच बजे के करीब गिरफ्तार किया गया था. वह करीब सुबह 8 बजे बाथरूम करने के बहाने गया और बाथरूम के बगल वाली गली से फरार हो गया. उसकी तलाश जारी है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.