कानपुर: शहर के ग्वालटोली थाना के पुलिसकर्मी उस समय हाथ मलते रह गए. जब सोमवार की रात गिरफ्तार एक चोर मंगलवार की सुबह पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग गया. पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल के बीच फरार होने वाले चोर के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसीपी ने बताया कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दैनिक क्रिया के बहाने थाने से आया बाहर आया चोर फरारः कर्नलगंज एसीपी मो. अकमल खां ने बताया कि ग्वालटोली थाना के पुलिसकर्मियों ने सोमवार की देर रात चोरी के एक मामले में एक अभियुक्त रौनक को गिरफ्तार किया था. इसके बाद रात में 9 बजे चोर को हवालात के अंदर भेजा गया था. सुबह चोरी के अभियुक्त रौनक ने दैनिक क्रिया के लिए पुलिसकर्मियों से कहा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने होमगार्डों के साथ उसे बाहर दैनिक क्रिया के लिए भेज दिया. इस दौरान उसने होमगार्डों को धक्का देकर वहां से फरार हो गया. पुलिसकर्मियों ने काफी दूर तक अभियुक्त रौनक का पीछा किया. लेकिन अभियुक्त भागने में सफल रहा. पहले तो रौनक के खिलाफ धारा 380 व 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. एसीपी ने बताया कि अब चोर पर धारा 223 व 224 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, दोषी पुलिसकर्मियों को आला अफसरों ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.