उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद की पत्नी के बैग से तीन लाख रुपये उड़ाने वाला गिरफ्तार

पिछले दिनों पटना राजधानी एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद के बैग से नकदी उड़ाने वाले को कानपुर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को एयरपोर्ट पर लेने आए कार ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है.

जीआरपी की गिरफ्त में चोर.
जीआरपी की गिरफ्त में चोर.

By

Published : Nov 4, 2020, 2:57 PM IST

कानपुर: पिछले दिनों पटना राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहीं मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद के बैग से नकदी उड़ाने वाले को कानपुर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने घटना के 6 दिन बाद लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है.

27 और 28 अक्टूबर की रात पटना से दिल्ली जा रही राजधानी के एसी कोच में मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद की पत्नी सवार थीं. इसी दौरान देर रात 2 से 3 बजे के बीच सांसद की पत्नी के बैग से 3 लाख रुपये चोरी हो गए. सांसद की पत्नी जब दिल्ली पहुंची तो सांसद को जानकारी हुई और उन्होंने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. इस मामले में कानपुर जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

चार दिन में दो बार एसी प्रथम श्रेणी में यात्रा करने पर फंसा चोर
रिपोर्ट लिखने के तुरंत बाद जीआरपी ने राजधानी एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट समेत कई कर्मियों से पूछताछ की पर सुराग नहीं मिला. इस दौरान एसी फर्स्ट कोच में सफर कर रहे यात्रियों का चार दिनों का रिकॉर्ड निकाला गया, जिसमें 1 यात्री दूसरी बार उसी ट्रेन में सफर कर रहा था.

मोबाइल ट्रेस कर चोर को एयरपोर्ट पर दबोचा
इस पर जीआरपी को शक हुआ तो अधिकारियों ने मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस कर युवक के पीछे टीम लगा दी गई. इसी बीच जीआरपी को पता चला कि युवक फ्लाइट से लखनऊ आ रहा है. इसके बाद टीम उसे पकड़ने के लिए लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंची गई. फ्लाइट के लैंड होते ही कानपुर जीआरपी ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एयरपोर्ट पर उसको लेने आए ड्राइवर को भी दबोच लिया. पूछताछ में युवक ने तीन चोरियां और कबूली हैं. आरोपी के पास से चोरी का बहुत सामान भी बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details