कानपुर: जिले में लूट की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में काम करने वाली मोनिका सिंह पनकी रोड चौकी से महज 20 कदम की दूरी पर अपने करीबियों से फोन पर बात कर रही थी. इसी बीच बाइक सवार प्रेमी युगल ने मोनिका सिंह का मोबाइल छीन लिया. मोनिका ने मामले की शिकायत की तो चौकी में मौजूद दारोगा यशपाल सिंह ने महिला को चोरी की ऑनलाइन रिपोर्ट कराने की सलाह दी.
मोबाइल लेकर फरार हुए चोर, लोगों ने धर दबोचा - Kanpur news
कानपुर में एक युवती पनकी रोड चौकी से महज 20 कदम की दूरी पर अपने करीबियों से फोन पर बात कर रही थी. इसी बीच बाइक सवार प्रेमी युगल ने मोनिका सिंह का मोबाइल छीन लिया. कुछ समय बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले प्रमी युगल को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया.
कानपुर में मोबाइल की चोरी
कुछ समय बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले प्रमी युगल को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.ऑनलाइन रिपोर्ट कराने की सलाह देने वाले दारोगा यशपाल सिंह ने लूट की शिकार महिला से की तहरीर ले ली. इस दौरान ने कहा कि क्षेत्र की जनता को कोे मुखबिर बनाया जाएगा और क्षेत्र में जो लुटेरों को पकड़ेगा उन्हें 500 रुपये का इनाम भी दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 10, 2021, 1:55 AM IST