उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बगीचे में युवक का रक्तरजिंश शव मिलने से मचा हड़कंप, 8 जुलाई को थी शादी

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के परडी गांव में युवक का शव बगीचे में मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की अशंका जताई है.

etv bharat
युवक की हत्या कर शव बगीचे में फेंक दिया गया

By

Published : Jun 26, 2022, 5:04 PM IST

कानपुरः जनपद के साढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक का शव बगीचे के पास एक माइनर में पड़ा हुआ था. युवक का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव बगीचे में फेंके जाने का आरोप लगाया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार युवक लालू यादव साढ़ थाना क्षेत्र के परडी गांव का रहने वाला था. जो गांव में स्थित एक गोशाला में चौकीदारी के पद पर काम करता था. परिजनों के अनुसार लालू का 27 जून को तिलक होना था. वहीं 8 जुलाई को उसकी शादी थी. रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने खेतों में जाते समय लालू के शव को बगीचे के किनारे पड़ा देखा, तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस व मृतक के परिजनों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना के चलते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों ने बताया कि बीती रात लालू घर से खाना खाकर निकला था. वहीं सुबह जब ग्रामीण खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे. तो उन्होंने इस मामले की जानकारी परिजनों को दी. ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार मृतक की बाइक लगभग 20 मीटर की दूरी पर माइनर में पड़ी हुई थी. वहीं मृतक के शव के पास तमंचे की बट के अवशेष और खून के कुछ छींटे भी पड़े थे. वहीं शव से कुछ दूरी पर एक प्लास्टिक की रस्सी पड़ी हुई थी. रस्सी से युवक को खींचे जाने के निशान भी बने हुए थे. जिससे परिजनों व ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें-यूट्यूब ब्लॉगर रितिका सिंह की हत्या का हुआ खुलसा, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

मामले में पुलिस ने जांच करते हुए मृतक के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर मौजूद पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details